भायंदर। मीरा भायंदर शहर के निवासियों के लिए कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर 17 महीने के बाद सबसे बड़ी अच्छी खबर आई है। मार्च 2020 के बाद पहली बार मीरा भायंदर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के नीचे आई है। देखा जाए तो मीरा भायंदर शहर के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ा तोहफा है। मीरा भायंदर शहर में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, उससे साफ है कि जल्द ही मीरा भायंदर के सभी प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। युवा भाजपा नेता नवीन सिंह ठाकुर के अनुसार मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर तथा मनपा आयुक्त द्वारा लगातार इस दिशा में की जा रही सराहनीय पहल के चलते संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म ना हो जाए हमें लगातार गाइडलाइन का पालन करते रहना है।
0 Comments