भायंदर। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ,नवघर पुलिस स्टेशन, भायंदर (पूर्व ) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री मिलिंद देसाई का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समरस फाउंडेशन के महासचिव शिवपूजन पांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक भास्कर पुल्ली, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश केलाण, पुलिस उप निरीक्षक संदीप ओहोल, पुलिस उप निरीक्षक किरण बंजारी, पुलिस हवलदार रविंद्र भालेराव ,प्रशांत वाघ, सिपाही यूनुस गिरगावकर तथा संदीप जाधव उपस्थित रहे।
0 Comments