जौनपुर। जौनपुर जनपद के भटेहरा ,घनश्यामपुर निवासी हरिओम तिवारी ने अयोध्या के ताराजी रिजॉर्ट, देवकाली में आयोजित गायन प्रतियोगिता, अयोध्या गॉट टैलेंट 2021 का प्रथम पुरस्कार जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में करीब 800 गायकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जज के रूप में टेलीविजन के जाने-माने कलाकार सुशांत पुजारी, जुबेर हाशमी तथा कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रफुल्ल ,सोनाली ,शिवांगी, उज्जवल चौहान , मंतासा आदि रहे। हरिओम तिवारी इसके पहले भी अनेक पुरस्कार जीत चुके हैं। हरिओम तिवारी ने कई भोजपुरी फिल्मों के लिए गीत लिखा है पिछले दिनों उत्तराखंड में अंतर राष्ट्रीय टेलीविजन शो के टीवी राउंड में सिलेक्ट किए गए। हरिओम तिवारी के पुरस्कार जीतने पर कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू, माया शंकर तिवारी, डॉ जैनेंद्र कुमार तिवारी, श्याम जी तिवारी , अभि सिंह, सपना शर्मा आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
0 Comments