टैंकर ने दोपहिया को मारी टक्कर , 3 की मौत





 विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत भाट पाड़ा इलाके में पानी के टैंकर ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पूर्व के चांदीप निवासी योगेश शामराव मढवी (32) अपनी माँ सुनीता शामराव मढवी (60) एवम बेटी 7 वर्षीय बेटी वेदा के साथ दोपहिया वाहन से मंगलवार की सुबह किसी काम से जा रहा था। वह जैसे ही चन्दनसार विरार फाटा सड़क स्थित भाटपाड़ा के पास पहुँचा। उसी समय तेज गति से आ रहे पानी के टैंकर ने दोपहिया वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोपहिया वाहन चालक योगेश और उसकी मां सुनीता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी वेदा भी गम्भरी रूप से जख्मी हो गई। आनन फानन में उसे उपचार के लिए समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान ही उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।

Post a Comment

0 Comments