मुंबई- बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग के स.सा.फूले मनपा हिंदी शाला भायखला के महापौर पुरस्कृत तथा यशस्वी प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्विनीकुमार चौबे सेवा साफल्य समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षिका सीमा चतुर्वेदी, मुख्य अतिथि प्रशासकीय अधिकारी कैलाश आर्या, शिक्षा निरीक्षक रेशमा जेढिया, प्रीति पाटिल , राजकुमारी गिरी, पूर्व शिक्षा निरीक्षक नरेन्द्र परमार व रजनी विढलान ने चौबे सर के उच्चादर्शों व शिक्षण विभाग के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा किये। कार्यक्रम में शिक्षक सेना के उपकार्याध्यक्ष उपेंद्र राय , एजुकेशन बैंक के संचालक वाणी सर, शिक्षक सभा के काम्बले सर,वरिष्ट शिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, भुवनेश सिंह,सत्यप्रकाश चौबे,विनयकुमार दुबे सहित बहुत से लोगो ने अपना विचार व्यक्त किया व गौरवमूर्ति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन महापौर पुरस्कृत प्रधानाध्यापक गौतम पाल व आभार इंचार्ज शिक्षक राजेश राय ने किया।
0 Comments