मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार में बैठे हुए लोग जिस तरह से कानून की धज्जियां उड़ा रहे है, खुलेआम धमकियां दे रहे है, यह महाराष्ट्र के स्वर्णिम इतिहास में काला पृष्ठ है। आज नवाब मलिक जिस तरह से एक सरकारी अधिकारी को धमका रहे है, इसके विरोध में भाजपा मुंबई अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंड़ल दल राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से मिला। उन्होंने राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से निवेदन किया कि आप अब इसमें हस्तक्षेप करे और जिस तरह से कानून व्यवस्था चरमारा रही है, और सरकारी अधिकारियों को धमकाने का कांड शुरू हुआ है, उस कांड़ के दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिए।
भाजपा मुंबई अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि नवाब मलिक जी को यदि सरकारी अधिकारियों को धमकियां देनी है तो पहले अपने पद से इस्तिफा दे। इस तरह से सरकारी पद का दुरूपयोग करना किसी दृष्टि से उचित नहीं है। राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने ध्यान से उनकी बातों को सुना तथा उनके प्रतिवेदन को स्वीकार किया।
भाजपा मुंबई अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा जी ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों तक राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी जी द्वारा उठाये जानेवाले कदमों की प्रतिक्षा करेंगे। सरकारी पद के दुरूपयोग की यह घटनाए अगर महाराष्ट्र में नहीं रूकी तो, भाजपा इस संबंध में राष्ट्रपति, गृहमंत्री से मुलाकात करेगी, और जरूरत पड़ी तो कोर्ट में भी जायेगी।
इस अवसर पर उनके साथ अमरजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, दक्षिण मुंबई जिला अध्यक्ष शरद चिंतनकर उपस्थित थे।
0 Comments