कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 4 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल
मुंबई। कोरोना काल के बाद मनपा शालाएं शुरू करने के लिए मनपा शिक्षण विभाग कमर कसकर तैयार है। चार अक्टूबर से मनपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 8वीं से 12वीं तक की शालाएं पुन: शुरू हो रही हैं। शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी के मार्गदर्शन में,उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा, अधीक्षक मारू मैडम के मार्गदर्शन में पश्चिमी उपनगर के सभी वार्डों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। आर मध्य वार्ड की प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल और विभाग निरीक्षिका कल्पना उंबरे ने कई बार आनलाइन बैठकों में मु.शि. और कर्मचारियों का मार्गदर्शन किए। विभाग निरीक्षिका कल्पना उंबरे सहित अन्य अधिकारी विभिन्न सोलह शालाओं में जाकर जायजा लेते रहे। महानगर पालिका द्वारा संचालित सभी स्कूलों की इमारतों का सेनेटाइज्ड करवाया गया है। साफ सफाई,बैठक व्यवस्था, तापमान व आक्सीजन मापने, विद्यार्थियों के शाला संकुल में प्रवेश के समय सावधानियों पर विशेष ध्यान दिया गया है। सभी विद्यालयों को थर्मल गन और आक्सीमीटर उपलब्ध करवाया गया है। प्रत्येक शाला को किसी एक मनपा अस्पताल से संलग्न किया गया है ताकि किसी भी परिस्थिति से त्वरित निपटा जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। पालकों को शाला में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ताकि भीड़ से बचा जा सके। विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए प्रत्येक शाला के मुख्य शिक्षक स्वयं उपस्थित रहेंगे।
0 Comments