वसई बार एशोसिएशन ने किया निःशुल्क कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन






नालासोपारा : वसई तालुका बार एशोसिएशन के तत्वावधान में निःशुल्क कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन नालासोपारा पूर्व के नागिनदास मार्ग स्थित कंचन विद्यालय परिसर में शनिवार की शाम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीपप्रज्वलन कर किया गया। उक्त आयोजन अधिवक्ता एम के तिवारी, डी एस पांडेय, प्रमोद मिश्रा व अरुण तिवारी द्वारा के संयुक्त मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वसई जिला एवं सेशन जज डॉक्टर सुधीर देशपांडे, वसई के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फस्ट क्लास एस बी पवार एवं सिविल जज एंड न्यायिक मजिस्ट्रेट वसई के आर यू इंगले, मीरा भायंदर-वसई विरार आयुक्तालय एसीपी पंकज शिरसाठ, एवं तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले उपस्थित थे। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सत्कार किया गया। संचालन अधिवक्ता नयन जैन एवं अध्यक्षता पी एन ओझा ने किया।

Post a Comment

0 Comments