लोढ़ा फाउंडेशन और लोढ़ा लग्जरी की ओर से विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञों और डॉक्टरों को सम्मानित किया


मुंबई : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महामहीम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञों और डॉक्टरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन लोढ़ा फाउंडेशन और लोढ़ा लग्जरी की ओर से किया गया था।

इस अवसर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा, लोढा फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती मंजू लोढा, लोढ़ा रियलिटी प्रमुख अभिषेक लोढ़ा, सलाहकार श्रीमती विनती लोढ़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। सुश्री आयरा लोढा ने मानसिक स्वास्थ्य विषय पर 'व्हाट आर यू वेटिंग फॉर' गाने पर प्रस्तुति दी। 

महामहीम राज्यपाल के हाथों मनोचिकित्सक डॉ. झिरक मार्कर, डॉ. जरीर उदवाडिया, डॉ. शशांक जोशी, डॉ. मुजफ्फर लकड़ावाला, डॉ. चेतन भट, डॉ. अब्दुल अंसारी, डॉ. गौतम भंसाली, डॉ. पंकज पारेख, डॉ. मनोज मशरू, डॉ. अंजलि छाबड़िया, डॉ. मिलिंद कीर्तन और 40 अन्य डॉक्टरों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संयोजन में डॉ. अतुल मशरू जी का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments