स्व. चंद्रेश मिश्रा को श्रद्धांजलि देने जौनपुर पहुंचे कृपाशंकर सिंह


मुंबई /जौनपुर। जौनपुर पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. पंडित चंद्रेश मिश्र को श्रद्धांजलि देने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह आज जौनपुर पहुंचे। कृपाशंकर सिंह ने पंडित चंद्रेश मिश्रा के आवास पर जाकर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के संस्थापक ओमप्रकाश सिंह,श्यामराज सिंह,अखिलेश सिंह,डॉक्टर आलोक सिंह ,डॉक्टर विकास सिंह , सिद्धार्थ शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय चंद्रेश मिश्र न सिर्फ पत्रकारों के लिए अपितु राजनीति तथा समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत रहे।

Post a Comment

0 Comments