मुंबई : 23 अक्टूबर 2021 शनिवार वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित औरंगाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन कार्यक्रम में किन्नर माॅ ट्रस्ट की अध्यक्षा सलमा खान, महाराष्ट्र राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्री वाणी व मुंबई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश एवं सचिव सतीश हिवाले द्वारा इस उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण, बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री. दीपांकर दत्ता और कानून एवं न्याय मंत्री श्री. किरेन रिजिजू इस उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। किन्नर माॅ ट्रस्ट की अध्यक्षा सलमा खान ने कहा कि मुझे आमंत्रित करने और ट्रांसजेंडर को समान अवसर देने के लिए महाराष्ट्र राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण और मुंबई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का धन्यवाद ।
0 Comments