जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील स्थित ग्राम सभा सुतौली में 24 अक्टूबर को बुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया , जो बहुत ही सफलता पूर्वक संम्पन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सभा सुतौली से विनय जैसवार संस्थापक युवा भीम सेना एवं रास्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल जैसवार विकास संघ, नंदलाल जैसवार अध्यक्ष युवा भीम सेना, अखिलेश मास्टर, जयप्रकाश मास्टर, रामलावट मास्टर, पंचम गौतम, राजकुमार गौतम, राजदेव, गौतम, हीरालाल मिस्त्री, नेब्बुलाल गौतम, राजेश गौतम, फतेहबहादुर गौतम, बाबूराम गौतम, संतोष जैसवार, मुन्ना जैसवार, अनुरुद्ध गौतम (गोलू) अनिल गौतम ( गुड्डू ), पिंटू गौतम, गामा प्रसाद गौतम, प्रदीप गौतम, रामराज गौतम, रवि चौधरी, मंगेश चौधरी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेतृत्व इंद्रजीत गौतम ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित आचार्य रमेश बौद्ध, आचार्य रामप्यारे मास्टर , शुद्र विजय बहादुर यादव, एडवोकेट अमरनाथ गौतम जी, रमेश गौतम , डॉक्टर रूदल गौतम ,डॉक्टर संजय गौतम, डॉक्टर मित्रा , मोनू आर्या, सेक्टर सविव बसपा, कोमल गौतम (कोटेदार ) , इंद्रजीत गौतम पूर्व प्रधान सभी अतिथियो को लोगो ने ध्यानपूर्वक सुना जिसमे आचार्य रमेश बौध्द जो हमारे धम्म गुरु के रूप मे जाने जाते है उनकी बुद्ध वाणी से लोग काफी पर प्रभावित हुये और अंत तक ध्यान पूर्वक सुना। सभी ने संविधान की शपथ लेकर देश मे भगवान बुद्ध और बाबा साहेब के मानवतावादी विचार धारा पर चल कर समता स्वतंत्रता और बंधुता की प्रतिज्ञा ली।
0 Comments