भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री दीपक खंबित पर हुए गोलीबार एवं जानलेवा हमला के खिलाफ 30 सितंबर को भारतीय कामगार सेना ने एकदिवसीय काम बंद आंदोलन किया, जिसमें मिरा भाईदर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभाग लिया ।मुख्यालय के अंदर सभीलोग एकत्रित होकर निषेध व्यक्त किए। भारतीय कामगार सेना के प्रतिनिधि शैलेश पांडे ने अपने संबोधन में कहा की ये हमला किसी एक अधिकारी पर नहीं बल्कि सभी अधिकारी पर है, हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि हमलावर और षड्यंत्रकारी जल्द जेल के सलाखों के पीछे हो , उनपर कठोर कार्यवाही हो। महानगरपालिका के कार्यालय एवं अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाई जाए।साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का इंश्योरेंस करवाया जाए।साथ ही मिरा भाईदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले से मिलकर हमलावरों पर जल्द कार्यवाही करने के लिए निवेदन पत्र सौंपा।उसके बाद मिराभाईदर महानगर पालिका एवं भारतीय कमगार सेना के प्रतिनिधि मिराभाईदर वसई विरार पोलिस आयुक्तालय के आयुक्त सदानंद दाते से मुलाकात कर हमलावरों एवं षडयंत्रकारियो को जल्द गिरफ्तार किया जाय ,ऐसा निवेदन पत्र सौंपकर विस्तार से चर्चा किया। पोलिस आयुक्त सदानंद दाते ने हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मिराभाईदर महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त डॉ संभाजी पानपट्टे,उपायुक्त संजय शिंदे,शहर अभियंता शिवाजी बारकुंड, भारतीय कामगार सेना के प्रतिनिधि शैलेश पांडे,श्याम महाप्रडकर,गोविंद परब, महानगरपालिका के विभाग प्रमुख,प्रभाग अधिकारी आदि उपस्थित थे। आंदोलन में अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments