वसई : मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अन्तर्गत गुन्ह शाखा की टीम ने ऐसे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो जो बहरा और गूंगा होने का नाटक करके मदद मांगने के बहाने घर में घुस कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार चारों आरोपी तमिलनाडु राज्य के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त मकानों से हो रही मोबाईल , लेपटॉप आदि की चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत गुन्ह शाखा टीम के पुलिस आयुक्त महेश पाटिल ,सहायक आयुक्त रामचन्द्र देशमुख , पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख आदि की टीम ने सत्यनाथन व्यंकटेश बोयार (33) , मंजूनाथन गणेश गोविन्दस्वामी (25) ,सुरेश कुप्पन बोयार (26) रोहित रामु तमिलन (18) नामक शख्सों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान उनके पास से 6 लेपटॉप , 38 मोबाइल जब्त किया हैं। जिसकी कुल कीमत 5 लाख 23 हजार रुपये आंकी गई हैं। इसके साथ ही 17 मामलों का पर्दाफाश किया हैं। सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।
0 Comments