पाकेटमार ने धारदार हथियार से यात्री की निर्मम हत्या






विरार : विरार रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट के लिए खिड़की पर कतार में खड़े युवक का पाकेट चुराकर भाग रहे बदमाश को जब युवक ने पीछा किया तो बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।इस हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया हैं।


जानकारी के अनुसार मुंबई शहर के विलेपार्ले का रहने वाला हर्षद वैद्य नामक युवक बुधवार को रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल होने के लिए आया था। रात को घर जाने के लिए विरार रेलवे स्टेशन की खिड़की पर टिकट लेने के लिए कतार में खड़ा था। उसी दौरान एक पाकेटमार आया और हर्षद का पाकेट चोरी कर भागने लगा। हर्षद ने उसका पीछा किया लेकिन पाकेटमार विरार रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित श्रेया हॉटेल की गली में जाकर छिप गया।जैसे ही हर्षद ने उसे पकड़ने की कोशिश की पाकेटमार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हादसे में हर्षद की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस पाकेटमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।

Post a Comment

0 Comments