पालक मंत्री असलम शेख ने की मनपा विद्यालयों की सराहना


मुंबई। मुंबई के पालक मंत्री तथा कांग्रेस के विधायक असलम शेख ने शुक्रवार को सांताक्रुज पूर्व स्थित शास्त्री नगर मनपा शाला संकुल ,कालीना का निरीक्षण किया तथा मनपा विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन के साथ दी जा रही शिक्षा की सराहना की। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय नगरसेविका तुलिप ब्रायन मिरांडा, उपशिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) ममता राव, पश्चिमी उपनगर की अधीक्षिका मीना मारू, विभाग निरीक्षक व दत्तक अधिकारी रेशमा जेधिया, विभाग निरीक्षक (माध्यमिक) विश्वास रोकड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर नियोजन इमारत प्रभारी अख्तर हुसैन ने किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापन में इमरान सर तथा मुख्याध्यापक स्वप्निल जगताप का विशेष सहकार्य रहा।

Post a Comment

0 Comments