वसई : मानिकपुर पुलिस स्टेशन मे मई महीने में दो शख्सों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज दर्ज किया था। निवेशकों से ठगी कर दोनो ठग दुबई भाग गए थे । उक्त मामले की जांच पुलिस मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच कर रही थी। जांच टीम को गुप्त सूचना मिली कि उक्त मामले का आरोपी नायगांव पूर्व के चिंचोटी गांव में हैं। जांच टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर अमित कांतिलाल जैन को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, दिल्ली से सूचना के आधार पर गुजरात राज्य के उमरगांव से दूसरे आरोपी योगेश विजय भालेराव आरबी को धर दबोचा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने वसई पश्चिम रेलवे स्टेशन के नजदीक तुंगारेश्वर स्वीट मार्ट के पास आज एडु प्लस कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी शुरू किया था। जिसमे 20 से 25 टक्के के ब्याज मुनाफ़ा को दिखाकर 215 निवेशकों से 8, 71, 41, 648 रुपये जमा करा लिया और निवेशकों को रकम वापस नहीं किया। निवेशकों ने उक्त मामले की शिकायत मानिकपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित अमित जैन ने ठगी के पैसे से चिचोटी में 50 लाख रुपये का एक रो हाउस बंगला खरीदा था। और आरोपी योगेश भालेराव ने पुणे में रेलवे स्टेशन के पास 1 गुंठा जमीन 12 लाख रुपये में खरीदी थी। उक्त जमीन को जब्त/संरक्षित कर लिया गया है। सम्बंधित मामले में पुलिस गिरफ्तार दोनो ठगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments