मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका जोगलेकरवाड़ी हिंदी शाला के वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप राय को मुंबई महानगरपालिका शिक्षक सेना में उपकार्याध्यक्ष' के पद पर नियुक्त किया गया है। उपेंद्र प्रताप राय ने हमेशा से ही शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष किया है। संगठन ने जब और जो जवाबदारी दिया उसे बड़े ही जिम्मेदारी के साथ निभाने वाले श्री राय ने शिक्षकों और संगठन के बीच सेतु का कार्य किया है। शिक्षकों की किसी भी समस्या को अपनी समस्या समझ कर उसका समाधान निकाल लेना उनकी सबसे बड़ी विशेषता है। उपेंद्र प्रताप राय की उपकार्याध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के लिए शिक्षक सेना के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय , विद्वान शिक्षक हवलदार सिंह ,आलोक सिंह, सत्यप्रकाश चौबे, अरविंदकुमार तिवारी, भुवनेश सिंह, सत्यदेव यादव,प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार मिश्रा,पंचदेव मौर्य,रविंद्र पाटील समेत अनेक शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं । उपेंद्र राय ने पूर्व शिक्षण समिति अध्यक्ष मंगेश सातमकर, शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाइक एवं महासचिव हनुमंत देसाई के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया है।
0 Comments