वसई : मीरा-भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नायगांव पूर्व क्षेत्र में अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम प्रकोष्ठ की टीम ने छापेमारी कर एक नाइजीरियन शख्स को हजारों रुपये के एम.डी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार मीरा-भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम प्रकोष्ठ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलावर को नायगांव पूर्व परेरा नगर स्थित रो हाउस नं० 9 में छापेमारी करते हुए आहुकन्ना केलविन चिनोन्सो (45) नामक नाईजीरियन शख्स को 8 ग्राम एम.डी ड्रग्स (मफेड्रॉन -अमली प्रदार्थ ) के साथ धर दबोचा। जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत 80,000 रुपये आंकी गई हैं। गिरफ्तार नाइजीरियन के खिलाफ वालीव पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments