वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्व के वालीव तालाब क्षेत्र के शांतिनगर स्थित दुकान में चेतन गोपाल मीना (20) नामक युवक पंखे में बिजली का तार जोड़ रहा था उसी दौरान करंट लगने से झुलस गया। आनन फानन में उसे उठाकर उपचार के लिए नालासोपारा पूर्व के वसई विरार शहर महानगरपालिका अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही हैं।
0 Comments