समुंद्र में डूबने से युवक की मौत



वसई : पश्चिम के वसई पुलिस स्टेशन अंतर्गत समुंद्र में मछली पकड़ने गए एक 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं।


जानकारी के अनुसार पश्चिम के पांचू बन्दर कोलीवाड़ा निवासी लवकुश सहाने (22) नामक युवक शनिवार को समुंद में मछली पकड़ने गया था। बताया जा रहा कि युवक दारू के नशे में धुत होकर नाव लेकर समुंद्र में गया था। उसी दौरान सन्तुलन बिगड़ने से समुंद्र में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। सम्बंधित मामले में पुलिस एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments