नालासोपारा : मिरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत एंटी ड्रग सेल की टीम ने नायगांव पूर्व क्षेत्र में छापेमारी कर 3 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार तीनों तस्कर नाइजीरियन हैं।
जानकारी के अनुसार एंटी ड्रग सेल की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर नायगांव पूर्व के डॉन बास्को स्कूल के पास एक बिल्डिंग में छापेमारी करते हुए तीन नाइजीरियन को धर दबोचा। टीम ने जांच पड़ताल के दौरान उनके पास से 10 लाख 56 हजार रुपये कीमत का अमली पदार्थ जब्त किया हैं।सम्बन्धित मामले में वालीव पुलिस गिरफ्तार तीनो तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।
0 Comments