मनपा का सक्रिय क्षयरोग खोज अभियान 15 से 25 नवम्बर तक


विरार : वसई विरार शहर महानगर पालिका आरोग्य विभाग द्वारा 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक क्षेत्र में सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत 127 टीमें इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीबी लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। इसके साथ ही दो सप्ताह से अधिक खांसी, दो सप्ताह से अधिक समय तक बुखार, शरीर का वजन घटना, थूंक में रक्त स्राव, सीने में दर्द, गर्दन में गांठ जैसे लक्षण वाले लोगों का एक्स- रे एवं थूंक के नमूने का जांच करेंगे। बतादे कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य क्षय रोग के प्रति समाज को जागरूक करना एवं टीबी रोगियों का उपचार हो। अभियान के तहत मनपा प्रमुख वैद्यकिय आरोग्य अधिकारी डॉ. भक्ति चौधरी के मार्गदर्शन में क्षय रोग अधिकारी डॉ.समीर झापर्डे के नेतृत्व में गठित टीमें रोजाना 40 से 50 घरों में जाकर लोगों से भेंटकर उनकी जांच एवं क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी।

Post a Comment

0 Comments