मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी ने सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा की पोती सुश्री यशवी अभिनंदन लोढ़ा को सम्मानित किया। यह सम्मान सुश्री यशवी अभिनंदन लोढ़ा को उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया। मुबई की सुप्रसिद्ध संस्था एकल श्रीहरि समिति द्वारा बीसीए में आयोजित दीपावली सम्मेलन में महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहां राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी ने सुश्री यशवी अभिनंदन लोढ़ा द्वारा विकसित किया गया 10 सोलर स्कूल बैग का वितरण जरूरतमंद वनवासी छात्रों को प्रदान किया गया।
गत वर्ष कोरोना के कारण पूरे विश्व में लॉकडाउन लगा था, इस दौरान सुदूर वनवासी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के अभाव में बच्चों को पढ़ाई में हो रही असुविधा को ध्यान में रखकर सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा की पोती सुश्री यशवी अभिनंदन लोढ़ा को सोलर स्कूल बैग विकसीत करने की सोंच उभरी और उन्होंने इस पर शोध करते हुए विकसित करवाया। उन्होंने इस प्रकार के 100 बैग का निर्माण करवाया, जो सुदूर वनवासी ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद बच्चों के बीच निःशुल्क वितरीत किया जायेगा। यह बैग इस प्रकार से विकसित किया गया है कि इसमें लगे छोटे-छोटे सौर प्लेट से यह पूर्णतः चार्ज होगा तथा उसमें लगे एलईडी लाईट की रोशनी में रात के अंधेरे में भी बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाले अन्य 25 लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा, सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री एवं श्रीहरी सत्संग समिति का ट्रस्टी श्रीमती मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती मीना अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments