मुंबई :- ड्रग्स मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। एनसीपी नेता और अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने भी एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद मलिक और फडणवीस के बीच अनबन जारी है। इस मामले में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद नवाब मलिक ने भी इसका जवाब दिया।
मलिक का अंडरवर्ल्ड से सीधा संबंध है। फडणवीस ने 1993 के बम धमाकों के आरोपियों के साथ जमीन के लेन-देन के सबूत पेश किए। उसके बाद मलिक ने कहा कि वह फडणवीस के खिलाफ हाइड्रोजन बम विस्फोट करेंगे। मलिक ने कहा है कि फडणवीस ने राज्य में नकली नोटों के कारोबार को सुरक्षित रखा है. इसके बाद अमृता फडणवीस ने ट्वीट के जरिए मलिक पर हमला बोला है.
नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर लगाया राजनीति का अपराधीकरण करने का आरोप; कहा- 'देवेंद्रजी, आपके खाने की टेबल पर दाऊद गैंग का रियाज भाटी कैसा लग रहा था'
अमृता फडणवीस की आलोचना पर नवाब मलिक ने कहा, ''मैं किसी महिला को जवाब नहीं दूंगा.'' समय आने पर मैं तुम्हारा काला धन हटा दूंगा। वर्ली के बांद्रा में 200 करोड़ का फ्लैट किसके पास है? बीकेसी में किसे फ्लैट दिया गया है? यदि आप गुमनाम संपत्तियों की जांच करना चाहते हैं, तो मैं दस्तावेज उपलब्ध कराने को तैयार हूं। नवाब मलिक ने अमृता फडणवीस को चेतावनी दी कि वह इस बारे में भविष्य में बताएंगे।
क्या कहा अमृता फडणवीस ने?
बार-बार प्रेस कांफ्रेंस बुलाई लेकिन हर झूठ और फर्जी बात सामने आई। नवाब मलिक का एकमात्र लक्ष्य अपने दामाद और काले धन को बचाना है। उन्हें अमृता फडणवीस ने बिगडे नवाब के रूप में निशाना बनाया था। इससे पहले भी अमृता फडणवीस ने मलिक को फटकार लगाई थी। आज मेरे साथ यही हो रहा है, सीधे रास्ते पर जाने वाली महिलाओं को क्यों भगाते हो। तुम आदमी हो या नहीं तो सीधे देवेंद्रजी को निशाना बनाओ, मुझे अंदर मत लाओ। अगर कोई मेरे पास आता तो मैं नहीं जाता। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहा हूं। और अमृता फडणवीस ने कहा था कि वह ऐसा करती रहेंगी।
0 Comments