भायंदर। न्यू गोल्डन नेस्ट परिसर में भगवान सूर्यदेव को अरघा अर्पण करने हेतु, उनके लिए शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे,नगरसेविका तारा घरत,नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे,जयंतीलाल पाटिल,समाजसेविका पूजा हरिश्चंद्र आमगावकर, युवासेना समन्वयक पवन घरत द्वारा साई बाबा मंदिर के बगल में, न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स, फेज 7,8,9,10 में कृत्रिम तालाब का निर्माण करवाया गया। इस सुविधा एवं सेवा का लाभ कई छठ व्रतधारी भक्तजनों ने ली।भक्तजनों ने भजन करते हुए छठी मैया का पूजन किया एवं भगवान सूर्यनारायण जी को शाम एवं अगले दिन सुबह पूजन कर अरघा अर्पित किया।पूजन के अवसर पर शिवसेना की विधायक गीता जैन भी उपस्थित रही । उनका स्वागत शाल श्रीफल से नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने किया।शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने सभी छठव्रतधारियो एवं भक्तगणों का धन्यवाद ,आभार व्यक्त किया।
जय छठी मैया,जय सूर्यनारायण भगवान के गूंज से सारा वातावरण भक्तिभावमय हो गया।
0 Comments