पुलिस की सक्रियता से ठगे गए 43 लाख रुपए मिले वापस


भायंदर। देश में फैले हुए ठगों के चंगुल में फंसने के बावजूद एक व्यक्ति नवघर पुलिस की सक्रियता के चलते न सिर्फ बाहर आ गया अपितु उसके खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए 43 लाख रुपए उसे वापस मिल गए। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भायंदर पूर्व के नवघर पुलिस स्टेशन की हद में रहने वाले विनय राय के बैंक खाते में से ठगों के गिरोह ने 43 लाख 12 हजार 470 रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले विनय राय कोरोना संक्रमण के चलते पिछले एक वर्ष से घर में ही रह रहे थे। 23 अगस्त को उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते से मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से 4312470 रुपए महेश बसारा नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। मैसेज पढ़ते ही घबराए विनय राय अपने बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि किसी ने खुद के नाम का फर्जी हस्ताक्षर करके पैसा ट्रांसफर करा लिया है। विनय राय ने तत्काल नवघर पुलिस स्टेशन आकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई को सारी बातें बताई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्री देसाई ने जिसके खाते में पैसा गया था उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420, 465, 467 ,468 ,471 तथा 474 के तहत शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस की सक्रियता के चलते विनय राय के खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किए गए तिरालिस लाख रुपए वापस आ गए। मंगलवार को विनय राय तथा उनके पूरे परिवार ने पुलिस स्टेशन आकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद  देसाई और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments