विरार : वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण में 9 नवम्बर तक 13 लाख 82 हजार 188 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगाया जा चुका हैं। जिसमे 8 लाख 66 हजार 314 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका हैं। जबकि 5 लाख15 हजार 874 लोगों को कोविड का दूसरा डोज दिया जा चुका हैं। मनपा आरोग्य अधिकारी भक्ति चौधरी ने बताया कि विरार पश्चिम स्थित बोलिंज एमसीएच और नालासोपारा पश्चिम के सोपारा सामान्य अस्पतारल के साथ ही वसई पूर्व स्थित वरुण सीवीसी टीकाकरण केंद्र पर 24 घण्टे वैक्सिनेशन किया जा रहा हैं। इसके साथ ही
गर्भवती महिलाओं के लिए वसई पूर्व के सतीवली स्थित माता बाल संगोपन केंद्र , नालासोपारा पूर्व के तुलिंज स्थित सर्वोदय वसाहत एमसीएच एवं नायगांव स्थित जुचंद्र एमसीएच केंद्र पर वैक्सिनेशन किया जा रहा हैं। इसके साथ ही आरोग्य अधिकारी भक्ति चौधरी ने कहा कि कई जम्बो वैक्सिनेशन सेंटर पर टीकाकारण किया जा रहा हैं। इसके साथ ही कई उप केंद्र व जगह जगह कैंप लगाकर वैक्सिनेशन किया जा रहा हैं। अधिकारी भक्ति चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 22 लाख 39 हजार 355 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का अनुमान है। अभी तक 13 लाख 82 हजार 188 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका हैं। जो अब तक अनुमानित जनसंख्या का 83.1 प्रतिशत वैक्सिनेशन हो चुका हैं।
0 Comments