छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को चढ़ाया आस्था का अर्घ
नालासोपारा : चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व पर छठ व्रतियों ने अस्तचालगामी सूर्य को आस्था का अर्घ दिया गया। हालांकि इस वर्ष
कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने तालाबों पर छठ पूजा की अनुमति नही दिया हैं। वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र में छठ पूजा के लिए बने कृत्रिम तालाबों पर छठ व्रतियों की अपार भीड़ देखने को मिला। इस वर्ष उत्तर भारतीय संगठनों व संस्थाओं द्वारा छठ व्रतियों के लिए अलग अलग स्थानों पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए कुत्रिम तालाब बनाकर पूजा की व्यवस्था किया गया। इसके साथ ही मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह जगह वेक्सिनेशन के लिए कैम्प लगाया गया। हालांकि मनपा ने कोविड 19 संक्रमण के प्रभाव के वजह से सार्वजनिक छठ पूजन, आर्केस्ट्रा एवं भक्ति संगित आदि कार्यक्रमों की अनुमति नही दिया।
0 Comments