भायंदर। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। वह विद्यालय के साथ-साथ समाज में भी महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है। शिवपूजन पांडे ने एक आदर्श शिक्षक के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी सराहनीय निर्वहन किया है। यही कारण है कि उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर पिछले 20 दिनों से लगातार मुंबई के विभिन्न भागों में समाज और राजनीति के गणमान्य लोगों द्वारा उनका सम्मान किया जा रहा है। संकल्प राष्ट्र सेवा ट्रस्ट द्वारा भायंदर पूर्व में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने उपरोक्त बातें कहीं। इस अवसर पर पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित तथा उत्तर प्रदेश के प्रधान अली मोहम्मद का भी सम्मान किया गया। शिवसेना की नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने कहा कि श्री पांडे ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया है और उनके साथ खड़े रहे। ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी साहबदीन पांडे ने कहा कि शिवपूजन पांडे आज जिस सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं ,वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर अमरनाथ तिवारी, एल आर पांडे,हरिओम पांडे,विनोद तिवारी,विश्वनाथ तिवारी,देवेंद्र सिंह, शीतलाशंकर तिवारी,रत्नाकर मिश्रा, एडवोकेट अरुण दुबे गायत्री दुबे,रविप्रकाश तिवारी, अजय मिश्र, बृजेश तिवारी,मनोज मिश्र,बी एस पाठक,भोला गुप्ता,संजय दुबे, संदीप दुबे,पाठक,जयंती पांडे, संजय गुप्ता,अवधेश दुबे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा भाजपा नेता बृजेश तिवारी ने किया जबकि आभार ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने किया।
0 Comments