लोढ़ा फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के संग मनाई दिवाली


मुंबई : सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा के कुशल नेतृत्व में लोढ़ा फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के संग मनाई दिवाली मनाई। मुंबई के समीप पालघर जिला के वाड़ा तालुका के आदिवासी इलाके गारगांव, गलाचपाड़ा, डोगरपाड़ा, वनगानपाड़ा आदि के जरूरतमंद बच्चों के लिए कल दिवाली की मिठाई तथा आवश्यक सामग्री भिजवायी। ये वह बच्चे हैं जिन्होंने गरीबी के कारण आजतक कभी दिवाली नहीं मनाई थी।  संस्था की ओर से यह खुशियां बांटते श्रीमती रचना शिरसाट तथा अन्य सहयोगी गये।
साथ ही सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा ने आज मालाबार हिल के आस-पास के रहने वाले जरूरतमंद बच्चों तथा रास्ते पर बैठने वाले मोची, फूल वाले, टैक्सी चलाने वाले आदि के बीच जाकर मिठाई तथा चॉकलेट वितरित किये। उन्होंने बतलाया कि उन बच्चों के मुस्कान के आगे सब कुछ फीका लगता है। उनको दी गई छोटी-छोटी खुशियाँ, छोटी नहीं बल्कि अतुलनीय व अमूल्य यादगार होती है। प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़कर समाज के आर्थिक रूप से निचले पायदान पर खड़े लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा हर घर के अँधेरे में उजाला हो ऐसी कामना की।

Post a Comment

0 Comments