वसई, वसई पश्चिम स्थित भुईगांव में साइमन माटिंग सहयोग द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सद्गुरुदेव सतपालजी महाराज के शिष्य महात्मा मुसाफिरनंद ने अपने विचार रखे। महात्मा ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि सबसे पहले हमे अपनी आत्मा से प्रेम करना होगा, तभी हम सबसे प्रेम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि "मुझमें राम तुझमें राम, सबमें राम समाया। सबसे कर लो प्रेम जगत में कोई नहीं पराया।।" वह आत्मा रूपी राम सबमें समाए हुए है आगे उन्होंने कहा सन्त लोग सुई का काम करते है कैची का नही । सबके दिलो को जोड़ते है । इस अवसर पर इन्फेंट चर्च एवरसाईन सिटी के फादर एंड्रू रोडरिजस ने शाल एवं पुष्पगुच्छ से महात्मा मुसाफिरानंद का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालघर जिला के सांसद राजेंद्र गावित मुख्य रूप से उपस्थित हुये।
0 Comments