पेल्हार पुलिस स्टेशन का उद्घाटन






नालासोपारा : मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नए पेल्हार पुलिस स्टेशन का उद्घाटन 27 अक्टूबर दिन बुधवार को पुलिस आयुक्त सदानंद दाते के मार्गदर्शन में महिला पुलिस अमलदार ज्योति येरणकर ने फीता काटकर किया। नव निर्मित पेल्हार पुलिस स्टेशन के प्रभारी पीआई विलाश चौगुले होंगे। उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. जयकुमार , पुलिस उपा युक्त डॉ. महेश पाटिल, संजय कुमार पाटिल, प्रशांत वाघुंडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments