विरार : बहुजन विकास आघाडी के दिग्गज नेता व पूर्व स्थायी समिति सभापति सहित दो नगरसेवकों ने शिवसेना का दामन थामा। पालघर जिला जन सम्पर्क प्रमुख रविन्द्र फाटक , पालघर जिला प्रमुख वसंत चव्हाण एवं युवा नेता पंकज देशमुख के नेतृत्व में गुरुवार को बहुजन विकास आघाड़ी के कदावर नेता एवं मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति सुदेश चौधरी एवं पूर्व नगरसेवक किशोर नाना पाटील और पूर्व नगरसेवक पुतूल रविन्द्र झा ने शिवसेना में प्रवेश किया। सह्याद्रि गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुदेश चौधरी एवं किशोर नाना पाटील के हाथ में शिवबंधन बांधा। हालांकि पूर्व नगरसेवक पुतूल रविन्द्र झा आयोजन में नही गई थी। लेकिन उनके पति रविन्द्र झा ने बताया कि पूर्व नगरसेवक पुतूल रविन्द्र झा भी शिवसेना का दामन थाम लिया हैं। बतादे कि सुदेश चौधरी विरार पूर्व से नगरसेवक चुने गए थे। जबकि
पुतूल रविन्द्र झा विरार पूर्व के फुल पाड़ा क्षेत्र से जीती थी इसके साथ ही शिवसेना में प्रवेश करने वाले किशोर नाना पाटिल नालासोपारा पूर्व के नागिनदास पाड़ा से नगरसेवक चुने गए थे।
0 Comments