मुंबई। कुर्ला पश्चिम में कर्मवीर भाऊराव पाटिल प्रबोधिनी वाचनालय में आयोजित बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि बाल दिवस साल में सिर्फ एक दिन मनाने के बजाय सभीओं को बच्चों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
महापौर पुरस्कार विजेता शिक्षिका सीमांतिनी सदानंद खोपकर ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, मावल मराठा के संपादक सदानंद खोपकर, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद साडविलकर, चाइल्ड हेल्पलाइन की शोभा अगाशे, जितेंद्र चौगुले ने बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और कला पर भी बात करते मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में देवेश कांबले, प्रणिल हवलदार, संग्राम खराडे, वेदांत प्रभाले, अरिशा शेख, संचिता पवार, शार्दुल पवार, सिद्धि यादव, भक्ति आदिवरेकर, सुदेश घागरे, सारा गायकवाड़, श्रुति कंसारे, बलराज संदागे, प्रज्वल कदम, हिमांशु वर्मा, श्रुति सदविलकर आदि ने भाग लिया। छात्रों ने अपनी बात को साझा किया और विजेताओं को अनिल गलगली द्वारा पुरस्कार दिए गए।
इस मौके पर गिरीश काटके, धनंजय पवार, अमिता शर्मा, चंद्रकांत खराडे, चंद्रकांत यादव, गणेश चिकने, चारुदत्त पावस्कर, सचिन पवार, संतोष वेंगुर्लेकर, अरुणा सावंत, ज्योति जोशी, रघुनाथ वाघमारे, डिंपल छेदा, जयकिशन दुलगाच, अम्मी पेनकर, विनोदकुमार यादव, रवींद्र आदिवरेकर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को वाचनालय के प्रबंधक राजेंद्र गायकवाड़, सलीम शेख, मनोहर संदागे, दशरथ सूर्यवंशी, गुस्ताअली ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन विनोद साडविलकर ने किया और आभार व्यक्त किया।
0 Comments