मुंबई। रा. साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा मनिद्र सरकार मणि के मुंबई आगमन के अवसर पर दिनांक 14 नवंबर,रविवार के दिन कमलेश मेमोरियल स्कूल साकी नाका में शाम 5बजे से स्नेह मिलन, एवं काव्य गोष्ठी का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा पर माला चढ़ा कर एवं दीप प्रजवलित कर किया गया, तत्पश्चात,डॉ प्रमोद पल्लवी की कुशल अध्यक्षता में एडवोकेट राजीव मिश्र जी ने बड़ी ही खूबसूरत अंदाज़ में काव्य गोष्ठी का संचालन कर कार्यक्रम को एक नया आयाम प्रदान किया।माता प्रसाद शर्मा जी के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं लगभग 2.30घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने बेहतरीन रचनाओं से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कवियों में स्नेहल यादव, राजीव मिश्र, मनिंन्द्र सरकार मणि, श्रीधर मिश्र, माता प्रसाद शर्मा, आंनद पाण्डेय केवल, अंजनी कुमार द्विवेदी, सौरभ दत्ता जयंत, प्रमोद पल्लवी,संजय उपाध्याय,राजकुमार सिंह, पं.शिवप्रकाश जौनपुरी आदि ने अपनी रचनाओं से आयोजन को अंनत ऊँचाइयाँ प्रदान की।
कार्यकम के अध्यक्ष आदरणीय डॉ प्रमोद पल्लवी जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी रचनाकारों की प्रशंसा की एवं अपनी रचनाओं से सभी रचनाकारों का उत्साह वर्धन किया।संस्था द्वारा नागपुर से पधारे मुख्य अथिति आदरणीय मनिंन्द्र सरकार मणि जी का शाल एवं श्रीफल व संस्था द्वारा प्रकाशित साझा संग्रह काव्यसृजन वाटिका 2020 प्रदान कर सम्मान किया गया।मुख्य अथिति आदरणीय मनिंन्द्र सरकार मणि जी ने काव्य सृजन संस्था को उनका सम्मान करने के लिए हृदय तल से धन्यवाद व्यक्त किया एवं संस्था की प्रगति के लिए सुभाशीष दिया.
अंत में संस्था के कार्याध्यक्ष श्री अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं इसी तरह संस्था का सहयोग करते रहने का अनुरोध किया जिससे संस्था निरंतर उन्नति कर सके तथा साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सके।
कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात काव्य सृजन संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अगली मासिक काव्य गोष्ठी एवं 25 दिसंबर पर आयोजित होली काव्य संग्रह "काव्यसृजन वाटिका 2021"व पं.शिवप्रकाश जौनपुरी द्वारा लिखित व काव्यसृजन के सहयोग से प्रकाशित "अवधी देशज वानी"पुस्तक के विमोचन समारोह की रूप रेखा पर गहन चर्चा की गई|इस चर्चा में भाग लेने वाले पं.शिवप्रकाश जौनपुरी संस्थापक अध्यक्ष,पं.श्रीधर मिश्र उपाध्यक्ष,प्रा.पं.अंजनी कुमार द्विवेदी "रसिक" कार्याध्यक्ष,पं.आनंद पाण्डेय केवल प्रवक्ता,पं.माताप्रसाद शर्मा संगठन मंत्री,एड.पं.राजीव मिश्र कानूनी सलाहकार आदि थे|पं.शिवप्रकाश जौनपुरी की अध्यक्षता में मासिक गोष्ठी व पुस्तक विमोचन में आने वाले खर्च व अन्य विषयों पर स्वस्थ चर्चा हुई|और अंतिम निर्णय लेने के लिए आगामी रविवार को पुनः बैठक होने की बात निश्चित की गई|
0 Comments