भायंदर। नवघर पुलिस ने पिछले दिनों न्यू गोल्डन नेस्ट डिवाइन चर्च के सामने स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित एक फुट हनुमान जी की पीतल की मूर्ति तथा दान पेटी की चोरी करने वाले चोर तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई मूर्ति और दान पेटी को बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को धीरज राजमणि मिश्रा की शिकायत पर भायंदर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत कांबले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के नेतृत्व में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल, पुलिस उप निरीक्षक संदीप ओहोल, पुलिस नायक राहुल लोंढे, सिपाही गणेश जावले, सूरज गुड़ावत तथा संदीप जाधव की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चोर राजू बंगाली (31) तथा उसके सहयोगी पंकज गौतम लाल सेवक ( 27)को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई मूर्ति तथा दान पेटी बरामद कर लिया।
0 Comments