विरार :नए परिसीमन के हिसाब से वसई विरार शहर महानगर पालिका अन्तर्गत अब वार्डो की संख्या 126 हो गई हैं। हालांकि इसके पहले वसई विरार मनपा वार्डो की संख्या 115 थी। नए परिसीमन के बाद यह फैसला जनसंख्या अनुपात के हिसाब से लिया गया हैं। इसके साथ ही नए परिसीमन प्रारूप के हिसाब से चुनाव के दौरान तीन सदस्यीय वार्ड लागू होगा। होने वाले मनपा चुनाव में तीन सदस्यीय 42 वार्ड होंगे।
0 Comments