विरार : नालासोपारा की तमाम महिला कार्यकर्ता बहुजन विकास अघाड़ी नेता सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व मे बविआ सुप्रीमो आमदार हितेंद्र ठाकुर व युवा आमदर क्षितिज ठाकुर के उपस्थिति में बविआ मे शामिल हुयी।
बविआ सुप्रीमो ने बविआ में शामिल हुई महिलाओ को बविआ अंगवस्त्र भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी,स्वाभिमानी महिला संघ अध्यक्षा मीरा दूबे,सुनीता दूबे ,प्रिया सिंह , शोभा खरात,पूनम तिवारी,मधु सिंह व संगीता देवी, सहित सैकड़ो महिलाओं ने बविआ में प्रवेश किया ।
बहुजन विकास आघाड़ी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर "हमलोगों ने बविआ के साथ जुड़कर कार्य करने का निर्णय लिया है।" ऐसा कहना है उन तमाम महिला कार्यकर्ताओं का जिन्होंने पक्ष प्रवेश करते हुए उक्त बाते कही हैं ।
0 Comments