नालासोपारा : (संवाददाता)अस्मिता महिला मंडल (सामाजिक संस्था) के तरफ से नालासोपारा पूर्व संतोष भुवन में गृहस्थ महिलाओं व छोटी बच्चियो के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम मे सैकड़ों महिला बच्चों सहित कार्यकर्ता एवं महिला पदाधिकारी मौजूद रही कार्यक्रम मे विशेषकर छोटी बच्चियों को जागरूक करने और स्वयं आत्मरक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम में नालासोपरा तुलिंज व संतोष भवन के पुलिस अधिकारी भी शामिल रहकर बच्चों और महिलाओं का मार्गदर्शन करते दिखाई दिए सहायक पुलिस निरीक्षक अवघड़े व महिला सहायक पुलिस निरीक्षक मनीषा पटील विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात अस्मिता महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता दूबे ने स्वाभिमानी महिला संघटना की अध्यक्षा मीरा दूबे को धन्यवाद देते हुए अपना सहयोगी बताया,कार्यक्रम मे बविआ कार्यकर्ता और महिला मंडल से भी बहुत लोग उपस्थित थे । नितु पांडे, यादव जी,पुजारी, रेखा शर्मा , और रंजना उपाध्याय संतोष भवन से समाज सेवक और य़दुवांशी संघठन के अध्यक्ष अभिषेक यादव और मनीष यादव उपस्थित रहे।
0 Comments