भायंदर। शिवसेना के तेजतर्रार प्रवक्ता आनंद दुबे ने मंगलवार को मीरा भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले से मिलकर उनके अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान किया। आनंद दुबे ने कहा कि मीरा भायंदर में कोरोना नियंत्रण को लेकर आयुक्त की भूमिका सराहनीय रही। साथ ही नागरिक सुविधाओं को लेकर आयुक्त के मार्गदर्शन में चल रहे कार्यों से यहां की जनता संतुष्ट नजर आ रही है। आनंद दुबे ने कहा कि कुशल प्रशासक रूप से आयुक्त श्री ढोले पूर्णतया सफल और प्रभावी अधिकारी साबित हुए हैं।
0 Comments