बांदा। तिन्दवारी के श्रीराम मैरिज हाउस के प्रांगण में जानकीकुंड- चित्रकूट में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ, इस आयोजन में वरिष्ठ डाक्टरों की टीम ने क्षेत्र के लोगों का निःशुल्क जांच, दवा, चश्मे दिये गये।इस महापुनीत परमार्थ कार्य के संयोजक तिन्दवारी विधानसभा के पूर्व विधायक दलजीत सिंह द्वारा सम्पन्न हुआ।पूर्व विधायक ने परमपूज्य रणछोड़दास महाराज की पूजा अर्चना माल्यार्पण करके विशाल नेत्र शिविर का शुभारंभ किया।सैकडों लोगों ने इस शिविर में आँखों की जांच, दवा, चश्मे प्राप्त किये। शिविर के कार्यक्रम के सहयोगी नन्दू सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, नवाज़ शेख भाई, राजदीप भाई, गोलू सिंह आदि रहे।बड़े बुजुर्गों ने ह्दय से विधायक जी को आशीर्वाद दुआयें दी।
0 Comments