रानीगंज में भाजपा नेता पंकज मिश्रा के नेतृत्व में हुई रथ पर पुष्प वर्षा


रानीगंज(उत्तर प्रदेश): मां अन्नपूर्णा देवी की पुनर्स्थापना में पूरे देश का जोश देखते बन रहा हैl जगह जगह पर भक्तों ने इकट्ठा होकर माता रानी का दर्शन और पुष्प वर्षा कीl इस ऐतिहासिक पुनीत कार्य के लिए लोगों ने मोदी सरकार को बहुत-बहुत बधाई भी दीl जब रथ प्रतापगढ़ जिला मे प्रवेश किया तो भक्तों के साथ साथ पार्टी के बड़े नेता भी पूरे उत्साह के साथ रथ यात्रा में सम्मिलित रहे l 

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा नेता पंकज मिश्रा के नेतृत्व में मां अन्नपूर्णा देवी के रथ का भव्य स्वागत किया गयाl हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने पुष्प वर्षा करते हुए माता रानी का दर्शन कियाl पंकज मिश्रा ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार जगह-जगह पर माता रानी के दर्शन हेतु सपाट निर्धारित किए गए हैंl शाम से भारी संख्या में भक्त माता रानी के दर्शन को उपस्थित रहे और जैसे ही रथ कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ा तो भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा थाl 11 आचार्य जनों के द्वारा शंखनाद एवं गाजे बाजे के साथ मां अन्नपूर्णा और जय माता दी के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान थाl पंकज मिश्रा मां अन्नपूर्णा के रथ पर सवार होकर दर्शन पूजन कियेl

Post a Comment

0 Comments