पूर्व नगर सेविका के पक्षी प्रेम की पूरे शहर में सराहना | Khabare Purvanchal

नालासोपारा ( संवाददाता)। शहर के अनेक क्षेत्रों में जहाँ पशु-पक्षियों के उत्पीड़न एवं आहार के अभाव में पक्षियों की संख्या निरन्तर कम होती जा रही है, वहीं' एक पक्षी-प्रेमी महिला द्वारा पक्षियों को नियमित रूप से दाना-पानी देने का समाचार प्राप्त हुआ है।



बतादें कि उक्त पक्षी प्रेमी महिला व वि श मनपा की पूर्व नगरसेविका श्रीमती किरण विनय तिवारी हैं, जो अपनी सोसायटी छत पर और सोसायटी परिसर में पक्षियों, को अपने हाथ से दाना-पानी नियमित रूप से प्रदान करती हैं। वह अपनी हथेली पर दाना लेकर हाथ उठाती हैं तो पक्षियों में सर्वाधिक सतर्क रहने वाला 'कौवा 'भी निडर होकर उनकी हथेली पर भा बैठता है और दाना चुग कर उड़ जाता है। सत्य है कहा जाता है कि दयावान व्यक्ति की पहचान पशु-पक्षी भी कर लेते हैं। पक्षी प्रेमी श्रीमती तिवारी को अनंत शुभकामनाएं।

Post a Comment

1 Comments