मुंबई। बोरीवली पूर्व के मेन कस्तूरबा रोड पर संभव दर्शन बिल्डिंग में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा द्वारा जिस तरह से सस्ते दर पर गोल्ड लोन की सुविधा की शुरुआत की गई है, वह सराहनीय है। इससे आम आदमी के मन में विकास कार्यों के लिए गोल्ड लोन लेने में न सिर्फ सुविधा होगी अपितु उनके भीतर का डर भी समाप्त होगा।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तथा भारतीय विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ योगेश दुबे ने यहां गोल्ड लोन पॉइंट का शुभारंभ करते हुए उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक बरुण कुमार तथा उप शाखा प्रबंधक कुमार निशांत समेत बैंक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक वरुण कुमार ने बताया कि लोगों को सरल और सुगम तरीके से गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
0 Comments