मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत से हिंदी भाषा भवन के बारे में विस्तार से चर्चा किया। प्रतिनिधि मंडल में समाजसेवी डाॅ.राधेश्याम तिवारी और देवेंद्र तिवारी शामिल थै।इस भवन के निर्माण का शिलान्यास 2014 में तत्कालिन मंत्री श्री नारायण राणे के हाथों हुआ था।श्री रमेश दुबे ने इस संदर्भ में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से गहन विचार विमर्श किया था। श्री पवार ने इस विषय पर उदय सामंत से बात की थी। 2014 में हिंदी भाषा भवन के निर्माण का सरकारी गजट जारी हुआ था और इस मद के लिए दो करोड़ धनराशि की पहली किस्त जारी हुई थी।लेकिन कार्य आरम्भ न होने के कारण दो करोड़ की यह धनराशि लैप्स हो गयी। उदय समंत ने इसका संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया की एक माह के अंदर भवन निर्माण का कार्य आरम्भ हो जायेगा और पहली किस्त के रूप के दो करोड़ की धनराशि जारी करने का निर्णय लिया है और अगले साल दो करोड़ की एक और किस्त जारी करने का निर्णय करने का लिया।
0 Comments