पूर्वांचल के विकास को लेकर पूर्वांचल विकास परिवार ने की बाबा दुबे से परिचर्चा


मुंबई/ जौनपुर। पूर्वांचल के समग्र विकास को लेकर पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवपूजन पांडे ने बुधवार को बदलापुर विधानसभा के पूर्व विधायक बाबा दुबे से मुलाकात की। करीब 2 घंटे तक चली मुलाकात के दौरान पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने भी फोन के माध्यम से परिचर्चा में भाग लिया। पूर्वांचल में बढ़ती बेरोजगारी से लेकर बिगड़ते सामाजिक माहौल पर भी चर्चा की गई। पूर्वांचल में बेलगाम जानवरों द्वारा नष्ट हो रही खेती पर गंभीर चर्चा की गई। बाबा दुबे ने पूर्वांचल विकास परिवार को आश्वासन दिया कि प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही इन विषयों पर न सिर्फ गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाएगा अपितु पूर्वांचल के नौजवानों, किसानों और गरीब तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कुल मिलाकर पूर्वांचल विकास परिवार और बाबा दुबे के बीच चली दो घंटे की परिचर्चा सकारात्मक रही।

Post a Comment

0 Comments