शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने गोडदेव में किया भूमिपूजन


भायंदर। नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे एवं नगरसेविका तारा घरत की नगरसेवकनिधि से निर्माण किए जाने वाले समाज मंदिर हाल के पहले महले का भूमिपूजन एवं योगा सेंटर में ग्रील लगाने  भूमिपूजन विधायक प्रताप सरनाइक के शुभ हस्तो संपन्न हुआ। विधायक प्रताप सरनाइक द्वारा नारियल फोड़ कर भूमिपूजन संपन्न हुआ। विधायक प्रताप सरनाइक ने नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे एवं तारा घरत की तारीफ करते हुए कहा कि इनके द्वारा निर्माण हो रहे समाज मंदिर हाल में गोडदेव गांव व स्थानिक नागरिकों को सुविधा उपलब्ध होगी।भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से  जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, मिराभाईंदर महानगरपालिका के विरोधीपक्ष नेता धनेश पाटील,उपजिला प्रमुख विक्रम सिंह,राजू भोईर, जिला प्रवक्ता शैलेश पांडे,शहर प्रमुख लक्ष्मण जंगम,जयराम मेंसे, नगरसेविका तारा घरत,नगरसेवक जयंतीलाल पाटील,पूजा आमगावकर,सचिव सचिन मांजरेकर,युवा सेना पवन घरत, आराध्य सामंतआदि गणमान्य एवं  नागरिक उपस्थित थे। नगरसेविका तारा घरत  एवं नगरसेविका स्नेहा पांडे  ने सभी जनता का आभार व्यक्त किया,एवं सदैव जनता का आशीर्वाद मिलता रहे ताकि मैं अपने प्रभाग का विकास करती रहूं।

Post a Comment

0 Comments