मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व विधायक तथा शिवसेना नेता कृष्णा हेगडे ने शान इंजीनियरिंग के निदेशक समीर नायर तथा अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 379 तथा 34 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। कृष्णा हेगड़े द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार उद्योगपति नायर तथा अन्य लोगों ने 17 नवंबर को, रायगढ़ स्थित मानगांव में उनके 5 एकड़ प्लॉट पर बिना उनकी इजाजत के ट्रक ,डंपर तथा अन्य मशीनों की मदद से पत्थरों की खुदाई की। 21 नवंबर को जब कृष्णा हेगड़े को इसकी जानकारी मिली तो तत्काल काम रोकने को कहा। इसके बावजूद 16 दिसंबर और दूसरी बार उपरोक्त लोगों ने खुदाई करके फिर पत्थरों की चोरी की। 20 दिसंबर को श्री हेगड़े ने उद्योगपति नायर द्वारा अनाधिकृत तरीके से दो बार की गई खुदाई तथा उनकी जमीन में से निकाले गए कीमती पत्थरों को देखते हुए नायर तथा उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि इसके पहले भी समीर नायर द्वारा आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की लगातार कई बार खुदाई करके कीमती पत्थरों की चोरियां की गई हैं।
0 Comments