एजुकेशन बैंक ने किया वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का सम्मान


मुंबई । द मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग सहकारी बैंक लिमिटेड की सांताक्रुज शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पिछले महीने सेवानिवृत्त हुए महापौर पुरस्कृत शिक्षक तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाखा प्रबंधक उमेश रामचंद्र लोखंडे ने शिवपूजन पांडे को अभिनंदन पत्र देकर सुखमय जीवन की शुभकामना दी। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी प्रदीप शंकर मुलम, क्लर्क सुनील वसंत तावड़े,जिगर रमेशकुमार पटेल, सुचिता सुनील वालके, शिपाई प्रसाद भगवान गोतराल साईप्रसाद विनोद पाटिल तथा अनीता मनोज सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments